Ncc cadet role in Covid 19

Ncc योगदान ( कोवीड 19 )

एकता और अनुशासन,
यही हमारा नारा है।
इस कोवीड 19 के,
कठिण समय में,
लोगों की मदद करना यह,
पहला कर्तव्य हमारा है।
अपने हाथ से हमने,
मास्क सिलकर भेजे हैं तुम्हारे लिए,
अब घर में सुरक्षित रहना यह,
कर्तव्य तुम्हारा है।
पुलिस के साथ दिन - रात,
कोरोना वाँरियर बनके डयूटी कि हमने,
तुम्हारी सुरक्षितता,
यही सबसे बड़ा फर्ज हमारा है।
भुखों को अन्न और मरिजों को दवाइयाँ,
पहुँचाई हमने घर घर,
दिल से सेवा करना,
यही मंत्र हमारा है।
मैं एक एन. सी. सी का छात्र हूँ,
कोरोना की स्थिति में,
सबकी मदद करना,
यही धर्म हमारा है।


L/cpl - mandlik mrunalini ravindra
College - A. T.  College, bhor


Comments

Popular Posts